शाहरुख खान बॉलीवुड इंडस्ट्री के किंग माने जाते हैं, जिनकी फिल्मों का फैंस बेसब्री से इंतजार करते हैं। लेकिन ये भी सच है कि शाहरुख खान एक फैमिली मैन हैं, जो अपनी पत्नी गौरी खान और तीनों बच्चों से बेहद प्यार करते हैं। शाहरुख अपने परिवार के साथ क्वालिटी टाइम बिताने का एक भी मौका नहीं छोड़ते हैं। वह बच्चों संग वेकेशन पर जाने से लेकर बेटी सुहाना खान को एयरपोर्ट छोडने तक, कई बार मीडिया कैमरों में कैद हो चुके हैं।
शाहरुख खान का परिवार भी अभिनेता से बेहद प्यार करता है। लेकिन क्या आपको पता है कई बार शाहरुख खान को अपने परिवार की डांट खानी पड़ी है। जी हां, हैरानी की बात है लेकिन शाहरुख खान अगर कोई गलती करते हैं, तो उन्हें उनकी पत्नी गौरी के साथ-साथ बच्चे भी डांटते हैं और ये बात खुद अभिनेता ने अपने इंटरव्यू में बताई थी। इस दौरान शाहरुख ने आईपीएल में हुए विवाद पर परिवार का रिएक्शन बताया था।