Friday, February 7निर्मीक - निष्पक्ष - विश्वसनीय
Shadow

जब फेल हो गया था जेनिफर के विमान का इंजन, मौत को इतने करीब से देख डर गई थीं एक्शन वुमन

‘एक्शन वुमन’ के तौर पर अपनी पहचान बनाने वाली हॉलीवुड एक्ट्रेस जेनिफिर लॉरेंस ने अपनी जिंदगी का एक ऐसा किस्सा साझा किया है जिसके बारे में जानकर आप भी डर जाएंगे। उन्होंने बताया कि कैसे एक बार निजी विमान से यात्रा के दौरान वो भयभीत हो गई थीं और उन्हें लगा था जैसे मौत बिल्कुल सामने खड़ी हो।
 उन्होंने बताया कि बात 2017 की है जब वह अपने घर लुइसविले से निजी विमान के माध्यम से न्यू यॉर्क जा रही थीं। इसी दौरान उन्हें विमान के अंदर एक जोरदार आवाज सुनाई दी। पूछने पर पता चला कि विमान का पहला इंजन खराब हो चुका है। इससे जेनिफर बहुत डर गईं। उन्हें लगा जैसे विमान में बैठे सब लोग मरने वाले हैं। उन्हें ऐसा महसूस हो रहा था जैसे सीट पर केवल उनका कंकाल बचा हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *