अभिनेत्री तबू ने अपनी हालिया फिल्मों की सफलता को लेकर ‘ईटाइम्स’ से कहा है, “(इस बारे में) सभी बोल चुके हैं, तो मैं क्यों बोलूं?” उन्होंने कहा, “मेरे कुछ नहीं बोलने से फैक्ट्स थोड़ी ही छिप जाएंगे। देखो, जब दुनिया कोई चीज़ बोलती है न…तो आपको चुप बैठ जाना चाहिए। जब सब बोल रहे हैं तो मैं क्यों मेहनत करूं?”