नई दिल्ली
आज से ठीक 23 साल पहले एक ऐसा मुकाबला खेला गया, जो टेस्ट क्रिकेट के इतिहास के सबसे रोमांचक मुकाबलों में से एक था। भारत और पाकिस्तान की टीम आमने-सामने थी। मैदान चेन्नई का एमए चिदंबरम स्टेडियम था, जिसमें ये हाई वोल्टेज मैच खेला गया था। इस मैच में वो सबकुछ देखने को मिला, जिसकी उम्मीद एक टेस्ट मैच में की जाती है। हालांकि, मुकाबला मेजबान भारत नहीं, बल्कि पाकिस्तान की टीम ने जीता था।
इस मुकाबले में पाकिस्तान टीम के कप्तान वसीम अकरम ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी थी और पाकिस्तान ने पहली पारी में 238 रन बनाए थे। पाकिस्तान के लिए 60 रन की पारी मोइन खान और 53 रन की पारी मोहम्मद यूसुफ ने खेली थी। वहीं, भारत के लिए 6 विकेट अनिल कुंबले और 3 विकेट जवागल श्रीनाथ ने निकाले थे। इसके बाद बल्लेबाजी करने उतरी भारत की टीम 254 रन पर ढेर हो गई। हालांकि, टीम को 16 रन की मामूली बढ़त मिली।
भारत के लिए 54 रन सौरव गांगुली और 53 रन राहुल द्रविड़ ने बनाए। वहीं, पाकिस्तान की तरफ से 5 विकेट सकलेन मुश्ताक और 3 विकेट शाहिद अफरीदी और 2 विकेट वसीम अकरम को मिले। इसके बाद जब पाकिस्तान की टीम बल्लेबाजी करने उतरी तो 286 रन बनाकर ढेर हो गई। पाकिस्तान के लिए 141 रन की पारी शाहिद अफरीदी ने खेली, जबकि 51 रन इंजमाम उल हक ने बनाए थे।