नागौर
राजस्थान के नागौर में चौंकाने वाली खगोलीय घटना का वीडियो सामने आया है। यहां आसमान से जमीन पर आग के गोले गिरते देखे गए। इसे उल्का पिंड या टूटता तारा कहते हैं, लेकिन इनमें से ज्यादातर जमीन पर पहुंचने से पहले ही हवा में जलकर नष्ट हो जाते हैं। पहली बार लोगों ने इन्हें जमीन से टकराते हुए देखा।
दैनिक भास्कर टीम को जब इसका वीडियो मिला तो इसे लद्दाख के साइंटिस्ट के पास भेजा गया। वैज्ञानिक भी इसे देखकर दंग रह गए। उन्होंने बताया कि ये कोई सामान्य घटना नहीं, बल्कि बड़ी खगोलीय घटना है।
यह वाकया नागौर जिले के बड़ायली गांव का है। मामले की जानकारी और इससे जुड़े फैक्ट जुटाने के लिए भास्कर टीम गांव पहुंची। यहां मौजूद लोगों से बातचीत की तो उन्होंने बताया कि देर रात अचानक तेज धमाके की आवाज के साथ चमकती हुई रोशनी दिखी।
दो दिन पहले देर रात हुई यह पूरी खगोलीय घटना खेत के सामने बने एक होटल के CCTV में कैद हुई। वीडियो में दिख रहा है कि आसमान में पहले तेज रोशनी होती है। इसके बाद तेज धमाके के साथ जलते गोले जमीन पर गिर जाते हैं। यह उल्का पिंड था, जो जलता हुआ एक खेत में जा गिरा। हालांकि, यहां के लोगों ने बताया कि इससे कोई नुकसान नहीं हुआ है। न ही मौके पर इसके निशान मिले हैं।