Saturday, February 15निर्मीक - निष्पक्ष - विश्वसनीय
Shadow

जनता को जल्द मिलेगी राहत, इंदिरा कॉलोनी से कबीर चौक तक चौड़ी होगी सड़क

नगरपरिषद ने चिह्नित किए अतिक्रमण, आरयूबी तक आवागमन होगा सुगम
श्रीगंगानगर।
सकरी सड़क को लेकर आए दिन होने वाली परेशानी से निजात दिलाने के लिए मंगलवार को नगरपरिषद द्वारा दो वार्डों की मुख्य सड़क पर अतिक्रमण चिह्नित करने की कार्रवाई की। इस दौरान नगरपरिषद निर्माण शाखा की टीम ने इस मार्ग पर करीब 150 लोगों के अतिक्रमण चिह्नित किए। अतिक्रमण हटने के बाद इस मुख्य मार्ग की चौड़ाई में करीब आठ से दस फीट की बढ़ोतरी होगी और सड़क पर आए दिन लगने वाले जाम व इससे होने वाले विवाद से राहत मिलेगी। जानकारी अनुसार नगरपरिषद द्वारा वार्ड नम्बर 58 और 62 की मुख्य सड़क कंगन पैलेस से कबीर चौक तक कागजों में करीब 40 फीट चौड़ी है, परन्तु लोगों ने इस मार्ग पर अतिक्रमण कर रखा है। इस मार्ग पर इन्द्राकॉलोनी गली नम्बर 11 तक नगर परिषद द्वारा पूर्व में अतिक्रमण हटा दिए गए। इसके आगेअतिक्रमण हटाने की कार्रवाई पिछले दो तीन साल से बीच में ही अटकी हुई थी। इसी को आगे बढाते हुए नगरपरिषद ने मंगलवार को इन्द्रा कॉलोनी गली नम्बर 11 से कबीर चौक तक सड़क के दोनों ओर लोगों द्वारा किए गए अतिक्रमणों को चिह्नित किया गया। पार्षद किशन चौहान ने बताया कि अतिक्रमण चिह्नित करने की कार्रवाई दोपहर को शुरू की गई, जिसे शाम तक पूरा कर लिया गया। इस मार्ग पर अतिक्रमण हटाने के बाद सड़क की चौड़ाई दोनों ओर करीब 5-5 फीट और बढ़ जाएगी। इससे यहां जाम की स्थिति से राहत मिलेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *