Wednesday, January 22निर्मीक - निष्पक्ष - विश्वसनीय
Shadow

छात्र संगठनों ने किया मुख्यमंत्री का पुतला दहन

  • छात्र संघ चुनाव रद्द करने के खिलाफ छात्र शक्ति का कलक्ट्रेट पर विरोध-प्रदर्शन
    हनुमानगढ़ (सीमा सन्देश न्यूज)। राजस्थान सरकार के छात्र संघ चुनाव रद्द करने के निर्णय के खिलाफ छात्र संघ संगठन सड़कों पर हैं। इसी क्रम में बुधवार को विभिन्न छात्र संगठनों ने एक मंच पर एकत्रित होकर जिला कलक्ट्रेट पर विरोध-प्रदर्शन किया और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का पुतला दहन किया। विरोध-प्रदर्शन में छात्र संगठनों के प्रतिनिधियों के साथ छात्र संघ के पदाधिकारी व छात्र संघ चुनाव की तैयारी कर रहे छात्र शामिल हुए। इस दौरान हुई सभा में छात्र नेता केवल काकड़ ने कहा कि राजनीति की प्रथम सीढ़ी छात्र संघ चुनाव को माना जाता है। यही वह सीढ़ी है जहां से एक आम, आर्थिक रूप से कमजोर परिवार का नौजवान राजनीति में कदम रख सकता है। इस धन-बल की राजनीति में छात्र संघ चुनाव ही वह मौका होता है जहां आम आदमी आगे आ सकता है। लेकिन प्रदेश के मुख्यमंत्री गहलोत में इस बात की टीस है कि पिछले साल हुए छात्र संघ चुनाव में कांग्रेस से जुड़ा छात्र संगठन अन्य के मुकाबले काफी पीछे रह गया। इस वजह से इस तरह का छात्र विरोधी फैसला गहलोत सरकार की ओर से लिया गया है। लेकिन राजस्थान की सरकार को इस विषय पर विचार कर छात्र संघ चुनावों को पूर्व की भांति बहाल करना होगा। अगर मांग न मानी गई तो संयुक्त छात्र मोर्चा के बैनर तले रणनीति तैयार कर आंदोलन को तेज किया जाएगा। एसएफआई नेता महेन्द्र शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत संवेदनशीलता पर झूठी राजनीति करते हैं। वे विद्यार्थी पर झूठी राजनीति करते हैं। गहलोत सरकार रात के अंधेरे में कानून लेकर आई और छात्र संघ चुनाव पर रोक लगा दी। लेकिन वे मुख्यमंत्री से सवाल करना चाहते हैं उन्हें किस बात का डर है। मुख्यमंत्री को पता है कि कॉलेज कैम्पस की बात मीडिया के माध्यम से सरकार तक जाएगी। इस डर के चलते सरकार ने छात्र संघ चुनाव पर रोक लगा दी। लेकिन युवा पीछे हटने वाला नहीं। अगर छात्र संघ चुनाव को बहाल नहीं किया गया तो हनुमानगढ़ से लेकर जयपुर तक की सभी सड़कें जाम करने से छात्र पीछे नहीं हटेगा। युवा और विद्यार्थी चुप नहीं बैठने वाला। विरोध-प्रदर्शन के बाद मुख्यमंत्री के नाम अधिकारियों को ज्ञापन सौंपा गया। इस मौके पर धीरज शर्मा, करणी राजपूत, सुनील चाहर, पंकज, पवन, दीपक कुमार, अजय पूनिया, कमल चौधरी, योगेश, अनिल, सुरेन्द्र, विशाल, अभिषेक, संजय, राजेश आदि मौजूद थे।