हनुमानगढ़ (सीमा सन्देश न्यूज)। जंक्शन स्थित हिमगिरी कॉन्वेंट सेकेंडरी स्कूल में शनिवार को छात्र नेतृत्व सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस मौके पर बच्चों की ओर से तैयार किए गए चार्ट व मॉडलों की प्रदर्शनी लगाई गई। बच्चों के अभिभावकों ने प्रदर्शनी का अवलोकन कर उन्हें प्रोत्साहित किया। इस प्रतियोगिता में बच्चों के अभिभावकों की ओर से अंक प्रदान किए गए। इन्हीं अंकों के आधार पर विजेता टीम का निर्धारण किया गया। स्कूल डायरेक्टर प्रवीण कुमार वर्मा ने बच्चों की प्रतिभा की सराहना की।