Tuesday, March 28निर्मीक - निष्पक्ष - विश्वसनीय
Shadow

छह बैंकों से लूटपाट की वारदातों में शामिल पांच बदमाशों को किया गिरफ्तार

भरतपुर (वार्ता). हथियारों के बल पर राजस्थान में छह बैंकों में लूट की वारदातों को अंजाम देने वाले एक गिरोह के 5 बदमाशों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 3 अवैध देशी कट्टा, 11 कारतूस एवं 2 बाईक को जब्त किया है।
पुलिस अधीक्षक श्यामसिंह से प्राप्त जानकारी के अनुसार गिरफ्तार बदमाशों ने इन बैंकों में हुई लूट की वारदातों को स्वीकार कर लिया है। गिरफ्तार बदमाशों की पहचान मौनू धोबी 22, निवासी कस्बा बसैडी जिला धौलपुर, दीपूदलाल उर्फ दीपक ठाकुर 23, निवासी कस्बा बसेडी, गट्टे उर्फ सुर्खेन्द्र कुशवाह 22 निवासी भूतपुरा थाना बसेडी, उदय उर्फ उदयभान जाटव 20 निवासी धर्मपुरा एवं चन्दू उर्फ चन्द्रभान जाटव 21 निवासी खैरारी थाना कंचनपुरा थाना बाडी के रूप में की गई है।
पुलिस ने उनकी तलाशी के बाद 2 कट्टा मय 7 जिन्दा कारतूस 315 बोर एवं 1 कट्टा मय 2 जिन्दा कारतूस 12 बोर तथा एक डण्डा व एक लौहे का सरिया के साथ 2 मोटरसाईकिलों को भी जब्त किया।