Tuesday, January 14निर्मीक - निष्पक्ष - विश्वसनीय
Shadow

चौथे दिन भी दो घंटे कार्य बहिष्कार, 25 को जयपुर में महारैली

  • वेतन भत्तों की विसंगति दूर करने सहित 11 सूत्री मांगों के निस्तारण की मांग कर रहे नर्सिंग कर्मी
    हनुमानगढ़ (सीमा सन्देश न्यूज)।
    वेतन भत्तों की विसंगति व नर्सेज संवर्ग कैडर का पुनर्गठन करने सहित 11 सूत्रीय मांगों का निस्तारण करवाने के लिए नर्सिंग कर्मी आंदोलन की राह पर हैं। इन मांगों को पूरा करवाने के लिए टाउन के राजकीय जिला चिकित्सालय में नर्सिंग कर्मियों का सुबह आठ बजे से दस बजे तक दो घंटे कार्य बहिष्कार शनिवार को लगातार चौथे दिन भी जारी रहा। नर्सिंग कर्मियों ने राजस्थान नर्सेज संयुक्त संघर्ष समिति के बैनर तले दो घंटे कार्य बहिष्कार अस्पताल परिसर में धरना दिया। दो घंटे कार्य बहिष्कार 24 अगस्त तक जारी रहेगा। 25 अगस्त को नर्सिंग कर्मी सामूहिक अवकाश पर रहकर जयपुर में प्रस्तावित महारैली में शामिल होंगे। संघर्ष समिति के जिला संयोजक गुगन सहारण ने बताया कि दो घंटे कार्य बहिष्कार लगातार चार दिन से जारी है। सरकार को बार-बार गांधीवादी तरीके से मांग की जा रही है कि नर्सिंग कर्मियों के 11 सूत्री मांगपत्र पर जल्द से जल्द कार्यवाही की जाए। अन्यथा 25 अगस्त को नर्सिंग कर्मी सामूहिक रूप से कार्य बहिष्कार कर जयपुर में विशाल रैली करेंगे। इस रैली में हनुमानगढ़ जिले की प्रत्येक नर्स हिस्सा लेगी। उस दिन किसी भी संस्थान में कोई भी नर्सिंग कर्मी ड्यूटी नहीं देगा। इस दौरान मरीजों को होने वाली अनहोनी व परेशानी के लिए सरकार जिम्मेवार होगी। सहारण ने कहा कि वे नहीं चाहते कि उनकी वजह से किसी मरीज को परेशानी हो। लेकिन सरकार की हठधर्मिता के आगे नर्सिंग कर्मियों के पास आंदोलन करने के अलावा कोई चारा नहीं है। सरकार से मांग है कि 25 अगस्त से पहले नर्सिंग कर्मियों की समस्याओं का समाधान करे। 25 अगस्त की रैली के बाद भी सरकार नहीं चेती तो मजबूरन आम हड़ताल का निर्णय लेना पड़ेगा। इसकी जिम्मेवारी सरकार की होगी। गौरतलब है कि नर्सिंग कर्मियों की ओर से संविदा एवं निविदा भर्ती के नाम पर नर्सिंग कर्मियों का शोषण बंद करने, सभी संविदा कर्मियों को नियमित करने, उनके संविदा सेवा काल का नोशनल लाभ देने, नर्सेज वेतन विसंगति, संविदा नर्सेज का नियमितीकरण, नर्सिंग निदेशालय की स्थापना, पदनाम परिवर्तन आदि की मांग की जा रही है।