Saturday, January 18निर्मीक - निष्पक्ष - विश्वसनीय
Shadow

चौथे दिन भी जारी रही पेन डाउन हड़ताल

  • समझौता लागू करने की मांग कर रहे राजस्व सेवा परिषद कार्मिक
    हनुमानगढ़ (सीमा सन्देश न्यूज)।
    राज्य सरकार के साथ हुआ समझौता लागू करने की मांग को लेकर आंदोलनरत राजस्थान राजस्व सेवा परिषद के कार्मिकों की पेन डाउन हड़ताल गुरुवार को चौथे दिन भी जारी रही। राजस्थान राजस्व सेवा परिषद के कार्मिकों ने गुरुवार को भी जिला कलक्ट्रेट के समक्ष धरना-प्रदर्शन कर विरोध दर्ज करवाया। धरनास्थल पर मौजूद पटवारी, भू-अभिलेख निरीक्षक, नायब तहसीलदार व तहसीलदार ने सरकार के विरूद्ध नारेबाजी की। परिषद के पदाधिकारियों ने बताया कि राजस्थान राजस्व सेवा परिषद के चार अक्टूबर 2021 के लिखित समझौते की क्रियान्विति नहीं होने तथा समय-समय पर सौंपे गए ज्ञापनों एवं 17 अप्रैल 2023 को नए सिरे से प्रस्तुत मांग पत्र पर मुख्यमंत्री आवास पर वर्ष 2021 के समझौते एवं नवीन मांग पत्र पर सहमति बनी थी। परंतु अभी तक समझौते का क्रियान्वयन नहीं किया गया है। इससे पटवारी, भू-अभिलेख निरीक्षक, नायब तहसीलदार व तहसीलदार सोमवार से कार्य का बहिष्कार कर रहे हैं। उन्होंने सीधी भर्ती के आरटीएस को सीधे तहसीलदार पद पर संस्थित करने तथा मंत्रालयिक कर्मचारी का पदोन्नति कोटा समाप्त करना, वरिष्ठ पटवारी पद का विलोपन करने, पटवारी, भू-अभिलेख निरीक्षक, नायब तहसीलदार व तहसीलदार के कैडर का पुनर्गठन कर नवीन पद सृजित करने आदि की मांग दोहराते हुए कहा कि जब तक मांग नहीं मानी जाती तब तक वे संघर्ष करेंगे। इस मौके पर तहसीलदार हर्षिता मिड्ढा, नायब तहसीलदार भावना शर्मा, रणवीर, चन्द्रभान ज्याणी, परमानंद, तरसेम सिंह, अजय छाबड़ा, पंकज जोशी, गुलजार अहमद, दया मिगलानी, सुखदेव सिंह, विश्रुत बंसल, अमरीश जाखड़, अनिल सहू, विनोद, नरेंद्र सहारण, सुखवीर सिंह, दीपक गुप्ता, विनोद राव, प्रियंका, पूजा शर्मा, सुमन बाला आदि मौजूद थे।