Friday, February 7निर्मीक - निष्पक्ष - विश्वसनीय
Shadow

चौथे दिन धरने पर बैठे केमिस्ट एसोसिएशन के सदस्य

  • मेडिकल कॉलेज से सम्बद्ध बेस अस्पताल को टाउन में ही रखने की मांग
    हनुमानगढ़ (सीमा सन्देश न्यूज)।
    राजकीय मेडिकल कॉलेज से सम्बद्ध बेस अस्पताल को टाउन में ही रखने की मांग को लेकर जिला अस्पताल बचाओ संघर्ष समिति के बैनर तले टाउन में एमजीएम राजकीय जिला चिकित्सालय के समक्ष चल रहा बेमियादी धरना सोमवार को चौथे दिन भी जारी रहा। सोमवार को जिला केमिस्ट एसोसिएशन के पदाधिकारी व सदस्य धरने पर बैठे और मांगों के समर्थन में नारेबाजी की। संघर्ष समिति सदस्यों ने जिला केमिस्ट एसोसिएशन जिलाध्यक्ष राजेश बंसल के अलावा विनोद गोदारा व अन्य केमिस्टों को माला पहनाकर धरने पर बैठाया। इस मौके पर जिला केमिस्ट एसोसिएशन जिलाध्यक्ष राजेश बंसल ने कहा कि राजकीय मेडिकल कॉलेज से सम्बद्ध जिला अस्पताल टाउन में ही रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि हमारी यह लड़ाई किसी राजनैतिक पार्टी के खिलाफ नहीं है। उनकी मांग सिर्फ मेडिकल कॉलेज से सम्बद्ध अस्पताल को टाउन में रखने की है। उसी के लिए संघर्ष किया जा रहा है। सरकार से मांग है कि मेडिकल कॉलेज से सम्बद्ध अस्पताल को टाउन में ही रखा जाए। संघर्ष समिति के देवेन्द्र पारीक ने कहा पूर्व में प्रस्ताव बना था कि राजकीय मेडिकल कॉलेज से सम्बद्ध बेस अस्पताल को टाउन में ही रखा जाएगा। लेकिन अब सरकार-प्रशासन इससे मुकर रहा है। बेस अस्पताल को मेडिकल कॉलेज के साथ नवां बाइपास पर शुरू करने की कोशिश की जा रही है। लेकिन संघर्ष समिति इसे बर्दाश्त नहीं करेगी। चाहे कितनी ही लंबी लड़ाई लड़नी पड़े, पीछे नहीं हटेंगे। राज्य सरकार और प्रशासन को जनभावनाओं को देखते हुए राजकीय मेडिकल कॉलेज से सम्बद्ध बेस अस्पताल को टाउन में ही रखने की मांग माननी पड़ेगी। धरनास्थल पर शहर के कई नागरिक मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *