Sunday, January 26निर्मीक - निष्पक्ष - विश्वसनीय
Shadow

चोरी करने के मामले में दो भाई गिरफ्तार

  • खेत में बनी ढाणी में घुसकर घरेलू सामान, पेड़ चोरी करने का मामला
    हनुमानगढ़ (सीमा सन्देश न्यूज)।
    खेत में बनी ढाणी में घुसकर घरेलू सामान, पेड़ वगैरा चोरी कर ले जाने के मामले में टाउन पुलिस ने दो भाइयों को गिरफ्तार किया है। पुलिस इनका पीसी रिमांड मंजूर करवा पूछताछ में जुटी है। जांच अधिकारी एएसआई भागीरथ ने बताया कि 9 जून को राजकुमार बगड़िया पुत्र कानाराम खटीक निवासी चक 16 डीपीएम हाल सेक्टर 12एल, हनुमानगढ़ जंक्शन ने मुकदमा दर्ज करवाया था कि उसने चक 4 एआरडब्ल्यू ए व चक 32 एनडीआर में कुल 17 बीघा कृषि भूमि खरीद की थी। चक 4 एआरडब्ल्यू की कृषि भूमि में बनी ढाणी में उसने घरेलू सामान रखकर ताला लगा दिया। कृषि भूमि में किन्नू के कुल 940 पेड़, बड़ी-बड़ी टालियां व किकर के पेड़ लगे हुए थे। विकास पुत्र बलवंत राम, मुकेश पुत्र बलवंत राम, रोहिताश पुत्र दौलतराम, अमन पुत्र दौलतराम, बलवंत राम पुत्र रामलाल, दौलतराम पुत्र रामलाल, प्रभूराम पुत्र रामलाल नायक निवासी चक 4 एआरडब्ल्यू ए, रमेश पुत्र प्रभूराम, राजेश पुत्र प्रभूराम नायक निवासी वार्ड 22 मंडी पीलीबंगा उसे धमकी देने लगे कि वह यह जमीन खाली कर कब्जा उन्हें सुपुर्द कर दे। अन्यथा वे इस जमीन पर जबरन कब्जा कर लेंगे। अक्टूबर 2022 में यह सब लाठी-डंडों से लैस होकर ट्रैक्टर व जेसीबी आदि लेकर जबरन उसके खेत में घुसे और शीशम, किकर व किन्नू के पेड़ उखाड़कर तथा ढाणी में रखी तारबंदी करने वाली कंटीली तार, लोहे के गाडर, फ्रिज, गैस सिलेंडर मय चूल्हा आदि ट्रॉली में डालकर चोरी कर ले गए। जांच अधिकारी भागीरथ के अनुसार इस मामले में दौलतराम व उसके भाई बलवंत राम को गिरफ्तार किया गया है। इनका पीसी रिमांड मंजूर करवा बरामदगी के प्रयास किए जा रहे हैं।