चूरू. कोतवाली थाना क्षेत्र में बकरा मंडी के पास शनिवार को दिनदहाड़े 2 नकाबपोश बाइक सवारों ने बाइक पर जा रहे 2 लोगों से लाखों रुपए से भरा बैग लूट लिया। वारदात की सूचना मिलते ही पुलिस ने जिले में कड़ी नाकाबंदी करवाई। वारदात की सूचना मिलने पर डीएसपी राजेंद्र बुरड़क और कोतवाली सीआई मदनलाल विश्नोई मौके पर पहुंचे, जहां उन्होंने आसपास के लोगों से घटना की जानकारी जुटाई। घटना के बाद पुलिस ने जिले में कड़ी नाकाबंदी करवाई है। पुलिस आने जाने वाले हर वाहन ड्राइवर से पूछताछ कर रही है।
डीएसपी राजेन्द्र बुरड़क ने बताया कि अभी तक पीड़ित की ओर से कोई रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई गई है। पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए 3 टीमों का गठन किया है। जिसमे 2 टीमें अलग-अलग जगहों के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही हैं। एक टीम वारदात को अंजाम देने वाले शातिर बदमाशों की जानकारी जुटाने में लगी हुई हैं। मामले को गंभीरता से लेते हुए खुद डीएसपी बुरड़क अभय कमांड सेंटर में बैठकर शहर के अलग-अलग स्थानों पर लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज खंगाल रहे हैं। जिसमें बिना नंबरी बाइक पर 2 युवक संदिग्ध लग रहे हैं। पुलिस के मुताबिक शनिवार को बाइक पर सवार 2 लोग रुपए से भरा बैग लेकर कहीं जा रहे थे। पीछे से एक बाइक पर 2 नकाबपोश आए। जिन्होंने आगे चल रही बाइक को टक्कर मारी। जिससे बाइक सवार नीचे गिर गए। जिसमे से एक नकाबपोश ने रुपए से भरा बैग छीनकर दूसरे नकाबपोश के साथ बाइक पर बैठकर भाग गए। पुलिस दोनों नकाबपोशों की जानकारी जुटाने में लगी हुई है। वहीं कोतवाली सीआई मदनलाल बिश्नोई ने बताया कि लूट के मामले में कोई मामला दर्ज नहीं हुआ है।