जयपुर
कांग्रेस चिंतन शिविर (नव संकल्प शिविर) में रविवार को पार्टी की ओर से बड़े-बड़े फैसले लेने का दिन है। तीसरे दिन और अंतिम दिन CWC (कांग्रेस वर्किंग कमेटी) की बैठक में 6 कमेटियों की ओर से प्रस्ताव रखे जाएंगे। इन पर अंतिम फैसला सोनिया गांधी की अध्यक्षता और राहुल गांधी-प्रियंका गांधी की उपस्थिति में होगा। शिविर में सभी कमेटियों ने 400 से अधिक नेताओं के सामने अपने प्रस्तावों को लेकर प्रेजेंटेशन दिया। अलग-अलग सत्रों में हुई इस सामूहिक चर्चा में सभी नेता शामिल हुए।
इन सभी कमेटियों के संयोजकों ने शनिवार देर रात एक बैठक की और अपने-अपने प्रस्तावों का एक सामूहिक ड्राफ्ट तैयार किया। ड्राफ्ट सोनिया गांधी को रविवार सुबह सौंप दिया गया। CWC की बैठक से ठीक पहले सोनिया गांधी और राहुल गांधी शिविर को संबोधित करेंगे और इसके बाद ड्राफ्ट को लेकर निष्कर्ष निकाले जाएंगे। इन निष्कर्षों के आधार पर ड्राफ्ट को पुख्ता तौर पर अंतिम रूप देकर CWC की बैठक में रखा जाएगा। इसके बाद इस बैठक में फाइनल ड्राफ्ट के बिन्दुओं पर अंतिम फैसला किया जाएगा, जो पार्टी लागू करेगी। पार्टी के ये फैसले लोकसभा चुनाव 2024 और इससे पहले राजस्थान, गुजरात सहित अन्य राज्यों के विधानसभा चुनावों पर प्रभाव डालेंगे।