Tuesday, February 18निर्मीक - निष्पक्ष - विश्वसनीय
Shadow

चाेरों का बढ़ता दुस्साहस:सोनियासर मीठिया में सवा लाख की चोरी

जसरासर

चोरों ने जसरासर पड़ाल बास पब्लिक पार्क के पास स्थित आर के ज्वैलर्स शोरूम के ताले तोड़े। इस दौरान ग्रामीणों और शोरूम के मालिक की जागरूकता के कारण चोरों की खाली हाथ भागना पड़ा। आर के ज्वैलर्स शोरूम के मालिक नंदकिशोर सोनी ने बताया कि 27 को रात को मैं शोरूम से 20 मीटर दूर पर बने मेरे घर में सोने की तैयारी करा था। इस दौरान मेरे बेटे ने आवाज लगाई कि दुकान पर एक पिकअप गाड़ी आकर रुकी है और वे लोग चोरी करने की नीयत से ताले तोड़ रहे हैं।

इतना सुनते ही मैं और मेरा बेटा नीचे आए और शोर मचाना शुरू किया। हमारी आवाज सुनकर चाेर अपनी गाड़ी में बैठकर रवाना हो गए। चोरों के भागने के बाद मैंने जसरासर थाने में फोन किया तो जसरासर पुलिस तुरंत मौके पर आ गई और हमने जिस दिशा में चोरों की गाड़ी भागी उस दिशा में गाड़ी का पीछा किया। जसरासर पुलिस ने जसरासर कातर रोड़ पर लगे सीसीटीवी फुटेज देखें। चोरों की संख्या 5 थी।

पांच चाेर थे, दो दुकान में घुसे, एक गाड़ी में बैठा रहा, दाे निगरानी में लगे रहे : चोरी की घटना 11:56 बजे की है। ज्वैलरी शाे-रूम में चाेरी के लिए पांच लाेग अाए। शाे-रूम के संचालक नंदकिशाेर साेनी ने बताया कि दो चाेर शोरूम में घुस रहे थे। एक गाड़ी चला रहा था। एक गाड़ी पर और एक शोरूम के आगे बनी चौकी पर खड़ा था। मेरे और मेरे पुत्र द्वारा शोर करने के बाद चोर वहां से भाग गए इतने में शोरूम के पास ग्रामीण इकट्ठे हो गए। इससे हमारी दुकान पर चोरी होने से बच गई। दुकान के आगे लगे सीसीटीवी कैमरे में चोर स्पष्ट दिखाई दे रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *