श्रीगंगानगर. श्रीगंगानगर के हाउसिंग बोर्ड और इसके आसपास की कुछ कॉलोनियों में शुक्रवार सुबह करीब चार घंटे तक बिजली गुल रही। इससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। सुबह करीब साढ़े 6 बजे बजली गई और साढ़े दस बजे आई। गृहणियों और कामकाजी लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। मशीनरी से जुड़े कामकाज पर भी बिजली कट का असर पड़ा। खास बात रही कि इस दौरान अफसरों को भी बिजली कट की जानकारी नहीं थी।
इलाके में रुटीन बिजली कट सुबह करीब साढ़े सात बजे होता है। सुबह करीब साढ़े आठ बजे तक बिजली गुल रहती है। शुक्रवार को इससे एक घंटे पहले बिजली गुल हुई तो लोगों ने इसे रुटीन कटौती ही माना। सुबह साढ़े साढ़े आठ बजे तक बिजली चालू नहीं हुई तो जोधपुर डिस्कॉम के ऑफिस में संपर्क किया लेकिन वहां से कोई संतोष जनक जवाब नहीं मिला। इस बारे में जब अफसरों से संपर्क साधा तो उनका कहना था कि इस बारे में पता करवाते हैं। एक्सईएन सीताराम जांगिड़ का कहना था कि उन्हें अब तक कटौती के बारे में जानकारी नहीं है। वे पता करवा रहे हैं।
घर का काम करने में हुई परेशानी
बिजली कट से ज्यादा परेशानी गृहणियों को हुई। सुबह गीजर नहीं चलने से उन्हें गर्म पानी के लिए परेशान होना पड़ा वहीं ऑफिस जाने की जल्दी में अपने दैनिक कामकाज निपटा रहे लोग भी परेशान हुई। सुबह नौ बजे तक भी बिजली नहीं आई तो दुकानों पर पहुंचे मशीनरी के काम काज से जुड़े लोग भी परेशान हुए। कैंची की धार लगाने, मोटर बाइंडिंग जैसे कामकाज से जुड़े लोगों को देरी हुई। बिजली कटौती से हाउसिंग बोर्ड, अशोक नगर और इसके आसपास के कुछ इलाकों में परेशानी आई।