Tuesday, June 6निर्मीक - निष्पक्ष - विश्वसनीय
Shadow

चारे की कमी के बीच जिले के 129 किसान आए आगे, 168 बीघा जमीन पर गोशालाओं के लिए उगाएंगे हरा चारा

  • जिला कलक्टर की अपील का असर, गोशालाओं में चारे की उपलब्धता सुनिश्चित करने को लेकर जिला कलक्टर की अध्यक्षता में आयोजित हुई कार्यशाला
  • कृषि आदान विक्रेता संघ ने की जिले भर के किसानों को हरा चारे के बीज निशुल्क उपलब्ध करवाने की घोषणा
    हनुमानगढ़ (सीमा सन्देश न्यूज)।
    जिले की गोशालाओं में चारे की कमी के बीच जिला कलक्टर नथमल डिडेल की ओर से कुछ दिन पहले किसानों से एक बीघा जमीन पर हरा चारा उगाने की अपील का असर शुक्रवार को टाउन में गोशालाओं के लिए चारे की उपलब्धता सुनिश्चित करने को लेकर आयोजित कार्यशाला में नजर आया। कार्यशाला में आए किसानों में से 129 किसानों ने लिखित सहमति दी कि वे खुद की 168 बीघा जमीन पर गोशालाओं के लिए हरा चारा उगाएंगे। चारे की देशव्यापी कमी के बीच हनुमानगढ़ जिले का यह नवाचार मील का पत्थर साबित हो सकता है। इस दौरान कृषि आदान विक्रेता संघ ने किसानों को हरा चारे का बीज निशुल्क उपलब्ध करवाने की घोषणा की। कार्यशाला में जिले के तीन दानदाताओं ने टाउन की श्री गोशाला को 25 लाख 12 हजार 11 रुपए के आर्थिक सहयोग की घोषणा भी की। कार्यशाला को संबोधित करते हुए जिला कलक्टर नथमल डिडेल ने कहा कि पवित्र व नेक उद्देश्य से आयोजित इस कार्यशाला में जिस तरह से जिले भर के किसान गोशालाओं को चारा उपलब्ध करवाने को लेकर आगे आए हैं और कृषि आदान विक्रेता संघ ने हरे चारे के बीज निशुल्क उपलब्ध करवाने की घोषणा की है। इसकी जितनी प्रशंसा की जाए, कम है। डिडेल ने कहा कि कोरोना काल में भी मुख्यमंत्री ने जिस तरह कोई भूखा ना सोए का आह्वान करने पर जिले भर के भामाशाह और किसान आगे आए थे। ठीक उसी प्रकार चारे की कमी के बीच जिले के भामाशाह व किसान आगे आए हैं और मुझे पूरा विश्वास है कि अब हम जिले भर में गोशालाओं में चारे का प्रबंधन अच्छे से कर पाएंगे। उन्होंने कहा कि पशु चारे की कमी को देखते हुए जिले की 220 गोशालाओं को 34 करोड़ का अनुदान तत्काल जारी किया गया। इस मौके पर जिला कलक्टर ने मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना, मुख्यमंत्री किसान मित्र ऊर्जा योजना समेत विभिन्न योजनाओं की जानकारी देते हुए इनका लाभ उठाने की किसानों से अपील की। कार्यशाला को संबोधित करते हुए कृषि आदान विक्रेता संघ अध्यक्ष बालकृष्ण गोल्याण ने कहा कि संघ जिले भर के किसानों को हरे चारे का बीज निशुल्क उपलब्ध करवाएगा। इसको लेकर किसान कृषि आदान विक्रेता संघ ने ब्लॉक वाइज पदाधिकारियों की नियुक्ति की है। किसान नोहर में संजय मोदी, भादरा में हरदत्त गोदारा, संगरिया में कुलदीप सहारण, टिब्बी में सुरेन्द्र कुमार, जंक्शन में गुरनेक सिंह तूर, टाउन में विजय कुमार रोंता, गोलूवाला में लक्षेर सिंह, पीलीबंगा में बाबूलाल जिंदल और रावतसर में हंसराज गोदारा से संपर्क कर हरे चारे के बीज के किट मुफ्त में प्राप्त कर सकते हैं।