Wednesday, January 22निर्मीक - निष्पक्ष - विश्वसनीय
Shadow

चाय बेचने वाले बच्चे ने कोरोना से गांव को बचाया, आपने देखा सच्ची घटना से प्रेरित बाल नरेन का ट्रेलर?

मुंबई
फिल्म बाल नरेन का ट्रेलर शुक्रवार को रिलीज कर दिया गया है। यह एक सोशल ड्रामा है। बताया जा रहा है कि मूवी सच्ची घटनाओं से प्रेरित है। यह 14 साल के बच्चे की कहानी है जिसने कोरोना में अपने गांव को बचाया। नाम के अलावा बच्चे की प्रधानमंत्री से कुछ समानताएं दिखाई गई है। यह बच्चा स्कूल जाने के साथ चाय बेचता है। साथ ही गांव को साफ रखकर स्वच्छ भारत अभियान में हिस्सा भी लेता है। 

गांव का छोटा सरपंच

ट्रेलर की शुरुआत में दिखाया जाता है कि समाचार में कोरोना फैलने की खबर आती है। गांव के लोग यह खबर देखकर परेशान हो जाते हैं और सरपंच से चर्चा करते हैं कि इससे कैसे निपटेंगे। इसके बाद  बच्चा  दिखाया जाता है जो कि इस फिल्म का हीरो है। बच्चा बोलता है कि बड़ा होकर सरपंच बनेगा। उसके पिता बोलते हैं कि वह छोटा सरपंच है। बच्चे को उसकी मां स्वच्छ भारत अभियान के बारे में बताती है और वह बोलता है कि यह तो मैं भी करना चाहता हूं। बच्चे को सफाई करते दिखाया जाता है।