श्रीगंगानगर (केसरीसिंहपुर)
कस्बे के समीपवर्ती गांव 16-17 एच घनजातियां में गुरुवार को चाय बनाने के दौरान हुए एक हादसे में महिला बाल-बाल बच गई। महिला सुबह चाय बनाने के लिए रसोई में गई। इसी दौरान अचानक रसोई गैस सिलेंडर ने आग पकड़ ली। इस आग में रसोई के खिड़की व दरवाजे समेत आसपास रखा सामान लपेटे में आ गया।
रसोई में काम कर रही महिला ने खुद को संभाला व जलते दरवाजे के बीच से बाहर निकली और जान बचाई। वह झुलसने से बाल-बाल बची। सिलेंडर में गैस लीक होने पर उसने आग पकड़ ली थी, जिससे हादसा हुआ। अचानक तेज भभका उठा तो किसी को कुछ समझ नहीं आया। घटना की सूचना दमकल प्रबंधन को की गई गई। मौके पर पहुंची दमकल केकर्मचारियों ने आग पर काबू पाया। सबसे पहले उन्होंने सिलेंडर से लीक गैस में लगी आग और भभके इससे बचने के लिए सिलेंडर को बाहर निकाला।
हादसा गांव सोलह-सत्रह एच घनजातिया के जसकरण सिंह पुत्र जगराज सिंह के घर में बनी रसोई में हुआ। बड़ा हादसा होता, उससे पहले ही दमकल कर्मचारियों से सूझबूझ से उस पर काबू पा लिया। सिलेंडर फट न जाए, इसलिए सबसे पहले उसे बाहर निकाल कर ठंडा किया।