Monday, February 17निर्मीक - निष्पक्ष - विश्वसनीय
Shadow

चना-सरसों की फसल के लिए मांगा सिंचाई पानी

  • मुख्य अभियंता से मिले हनुमानगढ़-श्रीगंगानगर जिले के किसान
    हनुमानगढ़ (सीमा सन्देश न्यूज)।
    इंदिरा गांधी नहर परियोजना में 12 जनवरी के बाद चने व सरसों की फसल के लिए सिंचाई पानी उपलब्ध करवाने की मांग को लेकर भारतीय किसान संघ के बैनर तले बुधवार को हनुमानगढ़-श्रीगंगानगर जिले के किसानों ने जल संसाधन उत्तर खण्ड हनुमानगढ़ के मुख्य अभियंता अमरजीत सिंह मेहरड़ा को ज्ञापन सौंपा। इस दौरान चीफ से हुई वार्ता में आईजीएनपी में 12 जनवरी के बाद चने व सरसों को सिंचाई पानी को लेकर मांग प्रमुख रही। मुख्य अभियंता से किसान सभा पदाधिकारियों ने एक स्वर में फसल बचाने के लिए हर हाल में सिंचाई पानी दिलवाने की मांग की। इस पर मुख्य अभियंता ने बताया कि हमारे हिस्से का पानी हम ले चुके हैं, केवल पेयजलापूर्ति का पानी ही शेष है। 12 जनवरी के बाद एक बारी और ली जाती है, तो 1 लाख 23 हजार क्यूसेक डेज पानी कम पड़ रहा है। पोंग डैम का लेवल 20 मई को 1301 फिट से डाउन करवाने का फैसला बीबीएमबी के हाथ में है। मुख्य अभियंता ने आश्वस्त किया कि किसानों के पानी के लिए हरसंभव प्रयास किया जाएगा। इस मौके पर संगठन के जिलाध्यक्ष एवं प्रांत उपाध्यक्ष जसवंत सिंह, संभाग उपाध्यक्ष सत्यनारायण गोदारा, प्रांत महामंत्री प्रेम बेनीवाल, प्रदेश उपाध्यक्ष विनोद धारणिया, प्रान्तीय सिंचाई प्रमुख प्रेम देहडू रावला, जिला मंत्री प्रवीण लखासर, जिला कोषाध्यक्ष प्रगट बराड़, जिला प्रचार प्रमुख रघुवीर चौधरी, तहसील महामंत्री हरलाल भाम्भू विजयनगर, पीलीबंगा तहसील अध्यक्ष हरीश पचार, हनुमानगढ़ तहसील अध्यक्ष गोपीराम बेनीवाल, मंत्री रामेश्वर सुथार, कृष्ण सैनी, आदराम सियाग, राजाराम सुथार, संगठन के कार्यकर्ता हरदीप सिंह आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *