Tuesday, January 14निर्मीक - निष्पक्ष - विश्वसनीय
Shadow

चक्काजाम से पहले पहुंचे अधिकारी, वार्ता में बनी सहमति

  • गांव डबलीराठान में फोरलेन पर थी चक्काजाम करने की पूर्व घोषणा
    हनुमानगढ़ (सीमा सन्देश न्यूज)।
    गांव डबलीराठान के दोनों बस स्टैंड पर रोडवेज व निजी बसों का ठहराव न होने के चलते परेशान हो रहे गांव डबलीबास कुतुब के ग्रामीणों ने शुक्रवार को चक्काजाम करने का निर्णय वार्ता में सहमति बनने के बाद स्थगित कर दिया। हालांकि शुक्रवार सुबह डबलीबास कुतुब के सरपंच जगतार सिंह बराड़ के नेतृत्व में ग्रामीण पूर्व घोषणानुसार चक्काजाम करने गांव डबलीबास कुतुब के बस स्टैंड के पास फोरलेन मार्ग पर पहुंचे। ग्रामीण अभी दरी बिछाकर धरने पर बैठे ही थे कि प्रशासन, रोडवेज, परिवहन विभाग व सदर पुलिस थाना से अधिकारी मौके पर पहुंच गए और ग्रामीणों के साथ वार्ता की। वार्ता में बसों का ठहराव होने का लिखित आश्वासन मिलने पर ग्रामीणों ने चक्काजाम स्थगित कर दिया और धरना भी उठा लिया। सरपंच जगतार सिंह ने बताया कि डबलीबास कुतुब, एसटीजी, कमाना और मसरुवाला गांव के बस अड्डों पर न तो रोडवेज और न ही निजी बस का ठहराव नहीं होता। इस संबंध में 25 अगस्त को डबलीराठान उप तहसीलदार के मार्फत जिला प्रशासन को ज्ञापन भेजकर बताया था कि ग्राम डबलीबास कुतुब बस अड्डे पर प्रार्थना बस स्टैंड स्वीकृत है। पूर्व में भी राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम की बसें इस बस अड्डे पर रुकती थी, अब विगत काफी समय से बसों का ठहराव नहीं होने से ग्रामीणों को भारी परेशानी उठानी पड़ रही है। दैनिक दिहाड़ी-मजदूरी करने वाले श्रमिक एवं नियमित रूप से विद्यालय आने-जाने वाले छात्र-छात्राओं और महिलाओं को इंतजार करने के बावजूद बस के नहीं ठहरने से परेशानी उठानी पड़ती है। यही नहीं बस परिचालकों की ओर से बस में सवारियों के साथ भी अभद्र व्यवहार किया जाता है। सरपंच बराड़ ने बताया कि गांव डबलीबास कुतुब के अलावा चक 11 एसटीजी, तीन एमओडी, सहजीपुरा, करणीसर, बहलोलनगर सहित आधा दर्जन के करीब निकटवर्ती ढाणी एवं ग्रामीण क्षेत्र की सवारी को इसी बस अड्डे से हनुमानगढ़, सूरतगढ़, पंजाब-हरियाणा सहित दूरस्थ स्थान पर आवागमन करना होता है। बार-बार परिवहन विभाग और प्रशासनिक अधिकारियों को अवगत करवाने के बावजूद बसों के नहीं रूकने की समस्या और सुनवाई नहीं होने से ग्रामीणों में रोष था। उन्होंने 31 अगस्त तक बस अड्डे पर बसों का ठहराव शुरू नहीं होने की दशा में एक सितम्बर को चक्काजाम करने की चेतावनी दी थी। सरपंच जगतार सिंह बराड़ ने चेतावनी दी कि यदि भविष्य में इस तरह की शिकायत आई तो वे बिना कोई नोटिस दिए चक्काजाम करने को मजबूर होंगे। इस मौके पर बाला खान सहित कई ग्रामीण मौजूद थे। उधर, हनुमानगढ़ आगार के यातायात प्रबंधक विकास नैण के अनुसार ग्रामीणों का कहना था कि डबलीराठान के दोनों बस स्टैंडों पर बसें नहीं रूक रही हैं। चालक-परिचालकों पर अभद्र व्यवहार करने की भी शिकायत ग्रामीणों ने की। उन्होंने बताया कि वार्ता में सहमति बनी है जो रोडवेज बसें सूरतगढ़ तक संचालित हो रही हैं वे बसें आते-जाते समय डबलीराठान के दोनों बस स्टैंड पर रूकेंगी। वहीं सूरतगढ़ से आगे बीकानेर, रावला, खाजूवाला, दंतोर तक संचालित हो रही हैं वह डबलीराठान के मुख्य बस स्टैंड पर रूकेंगी। ग्रामीणों को लोकल गाड़ियों की समय सारणी उपलब्ध करवा दी गई है। वहीं लोक परिवहन की तकरीबन सभी गाड़ियां जो सूरतगढ़ तक संचालित हैं उन्हें डबलीराठान के दोनों बस स्टैंड पर रूकने के लिए डीटीओ की ओर से पाबंद कर दिया गया है।