सदर थाना क्षेत्र के 6 वाई का मामला श्रीगंगानगर (सीमा संदेश)। सदर पुलिस थाना क्षेत्र के एक घर से मोबाइल फोन व सोने की चेन चोरी हो जाने का मामला सामने आया है। मामले में पीड़ित ने पुलिस को परिवाद देकर आपबीती बताई। इस पर पुलिस ने गांव के ही एक व्यक्ति को प्रकरण में नामजद कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार गांव 6 वाई निवासी राजेंद्र सिंह पुत्र जगनन्दन सिंह ने रिपोर्ट में बताया कि परिवादी के घर से एक सोने की चेन और मोबाइल फोन गायब मिला। इस संबंध में जांच पड़ताल करने पर गांव के ही हरदीप सिंह नामक व्यक्ति पर चोरी का संदेह जताया गया। इस पर पुलिस ने आरोपित को नामजद कर प्रकरण दर्ज कर लिया और अनुसंधान हरपाल ज्याणी के सुपुर्द कर दिया।