Sunday, January 26निर्मीक - निष्पक्ष - विश्वसनीय
Shadow

घर में लगी आग से रुपए व जेवर जले:शार्ट सर्किट से सात लाख रुपए और सोने चांदी के जेवर जलकर राख

बीकानेर

बीकानेर के महाजन कस्बे में एक घर में लगी आग में करीत सात लाख रुपए नगद और सोने चांदी के जेवरात जलकर राख हो गए। आशंका जताई जा रही है कि आग से दस लाख रुपए से ज्यादा का नुकसान हुआ है। आग का कारण शार्ट सर्किट माना जा रहा है।

दरअसल, महाजन के वार्ड संख्या 10 में गुलाम नबी के घर शार्ट सर्किट से आग लग गई। आग से घर में रखे करीब सात लाख रुपये नगदी रखे हुए थे। ये रुपए आग में जलकर राख हो गए। सोने व चांदी के आभूषण भी आग की चपेट में आ गए। वहीं घर में एलईडी सहित फर्नीचर भी जल गया। आगजनी के समय पूरा परिवार खेत में काम कर रहा था। पड़ोसियों ने घर से धुआं देखकर परिवार के लोगों को सूचना दी। पड़ोसियों ने घर के ताले तोड़कर अंदर घुसे। भीषण आग ने पूरे घर को अपने चपेट में ले लिया।

लोगों ने दो घण्टे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। सूचना पर महाजन सीआई जाब्ता सहित मौके पर पहुंच गए। आगजनी से परिजनों की हालात खराब हों गई ।वहीं महिलाओं का रो-रोकर बुरा हाल था। गुलाम नबी ने बताया कि घर मे काम के लिए गोपालसर में स्थित खेत को बेचने से सात लाख रुपए की रकम मिली । जो आग में जलकर नष्ट हो गए। वही सोने चांदी के सामान जल गया।