बीकानेर
बीकानेर के श्रीडूंगरगढ़ में स्थित एक मकान में चोरों ने सिर्फ वहां सोने चांदी के जेवर और नगदी उड़ाई बल्कि उसी घर में बैठकर जमकर दारू पार्टी भी की। दरअसल, श्रीडूंगरगढ़ में चोरों का आतंक व लपकों का हौंसला काफी बुलन्द हो गया है। आए दिन चोरी और लूट की घटनाओं के बाद अब तोलियासर गांव के बीच में स्थित ठाकुरजी मंदिर के पास एक बंद मकान में चोरों ने धमाचौकड़ी मचाई। घर में रसोई पूजाघर, कमरों, संदूको के, अटेचियों, तिजोरी के एक दर्जन से अधिक ताले तोड़कर लाखों का नुकसान किया।
घर से करीब ढाई लाख रुपए नगद गायब है। वहीं चोरों ने यहां से चांदी की चार जोड़ी पायल भी चुराई। मकान मालिक भींयाराम राजपुरोहित परिवार सहित खाजूवाला रहते है। मंगलवार सुबह वे घर पहुंचे तो वारदात का खुलासा हुआ। मकान मालिक ने बताया कि 3 माह पूर्व घर में विवाह समारोह सम्पन्न हुआ जिसके बाद करीब ढाई लाख रुपये नगद हिसाब करने के लिए रखे हुए थे। जो चोरी कर लिए तथा चांदी की चार पायल के साथ अन्य नुकसान हुआ। पुलिस मौके पर पहुंची व जांच शुरू कर दी गई है।