नई दिल्ली
आज के इस डिजिटल युग में जब हर काम घर बैठे और ऑनलाइन होने लगा है तो लोगों को भी काफी सुविधाएं हो गयी हैं। अब वो समय नहीं रहा जब छोटे छोटे कामों के लिए सरकारी दफ्तरों के चक्कर लगाने पड़ते हों। आजकल लोग अपना किसी भी प्रकार का बिल भी ऑनलाइन जमा कर लेते हैं, जिससे लोगों को भी सुविधा होती है और सरकार को भी राजस्व के रूप में अच्छा टैक्स मिल जाता है। जब सरकार आम जनता के लिए सुविधाएं देती है जैसे:सड़क,बिजली पानी, और भी कई अन्य सुविधाएं। इनके एवज में सरकार टैक्स लेती हैं जिससे वो लोगो तक और बेहतर सुविधाएं दे सकें। इसी कड़ी में जब हम शहर में घर बनवाते हैं तो हमें हाउस टैक्स भी भरना होता हैं जो टैक्स ले रूप में सरकार के खाते में जाता है। अगर आपका भी घर शहर में है या नगर निगम के अधीन आता है तो और आप भी अपना हाउस टैक्स आसानी से भरना चाहते हैं।