अनूपगढ. घड़साना में दिनों दिन नशा बढ़ रहा है लेकिन मगर नशा बेचने वालों पर पुलिस के द्वारा लगाम भी कसी जा रही है। अवैध नशे की रोकथाम के लिए पुलिस के द्वारा ऑपरेशन हंटर चलाया जा रहा है। इसी ऑपरेशन के तहत घड़साना पुलिस ने अवैध नशे के खिलाफ कार्रवाई करते हुए। सखी रोड 4 एसटीआर एक घर से एक व्यक्ति को 4 किलो डोडा पोस्त सहित गिरफ्तार किया है।
4 किलो अवैध डोडा पोस्त की बरामद
थाना अधिकारी जितेंद्र स्वामी ने बताया कि आरोपी जैलदार सिंह (29) पुत्र प्रितम सिंह निवासी वार्ड नं.09, 4 एसटीआर के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज कर जांच रावला पुलिस को सपुर्द कर दी हैं। थाना अधिकारी जितेंद्र स्वामी ने बताया कि उच्च अधिकारियों के निर्देशानुसार नशे की रोकथाम के लिए विशेष अभियान चलाया गया है और वहीं घड़साना पुलिस ने नशे के खिलाफ लगातार तीसरी कार्रवाई को अंजाम दिया है। इसी अभियान के तहत एसआई संपत राम अपनी टीम के साथ सखी रोड में गश्त कर रहे थे।
गश्त के दौरान उन्हें मुखबिर से सूचना मिली थी कि आरोपी जैलदार सिंह (29) पुत्र प्रितम सिंह निवासी वार्ड नं.9, 4 एसटीआर घड़साना को उसके घर पर अवैध डोडा पोस्त रखी हुई है। मुखबिर की सूचना के आधार पर एसआई संपत राम अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और तलाशी लेने पर मौके पर 4 किलो अवैध डोडा पोस्त बरामद हुई है।
थाना अधिकारी जितेंद्र स्वामी ने बताया कि आरोपी जैलदार सिंह को मौके पर गिरफ्तार किया गया और डोडा पोस्त जब्त कर आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज किया गया है। आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच रावला पुलिस को सपुर्द कर दी गई हैं।
ये रहे कार्रवाई में शामिल
इस दौरान कार्रवाई में एसआई संपत राम, हैड कॉन्स्टेबल इंद्राज, कांस्टेबल दलपत सिंह और ड्राइवर सरवन टीम में शामिल थे।