Tuesday, June 6निर्मीक - निष्पक्ष - विश्वसनीय
Shadow

ग्लेन मैक्सवेल ने बताया कैसे आईपीएल ने बदली उनकी जिंदगी

नई दिल्ली

टी20 क्रिकेट की बात हो और ऑस्ट्रेलियाई हरफनमौला ग्लेन मैक्सवेल का जिक्र ना हो ऐसा नहीं हो सकता। मैक्सवेल ने टी20 क्रिकेट में अभी तक कुल 354 मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 8 हजार से अधिक रन बनाने के साथ 123 विकेट भी लिए हैं। इन 354 मैचों में उन्होंने 105 मुकाबले दुनिया की सबसे बड़ी और चर्चित लीग आईपीएल में खेले हैं। 2012 में आईपीएल डेब्यू करने वाले मैक्सवेल ने हाल ही में बताया कि आईपीएल ने कैसे एक क्रिकेटर के रूप में उनकी जिंदगी बदली।