सवाई माधोपुर
चौथ का बरवाड़ा स्थित सिक्स सेंसेस फोर्ट रिसॉर्ट में 7 से 9 दिसंबर के बीच होने वाली कटरीना-विक्की कौशल की शादी की तैयारियां तेज हो गई है। इसके लिए विभिन्न इवेंट कंपनियों की ओर से आखिरी रिहर्सल की जा रही है।

700 साल पुराना फोर्ट अब होटल में बदल गया है।
शुक्रवार सुबह 9:30 बजे होटल में विभिन्न इवेंट्स कंपनियों की गुप्त मीटिंग रखी गई। मीटिंग में विक्की कौशल और कटरीना कैफ की टीम ने भी हिस्सा लिया। मीटिंग शुरू होने के बाद रोजाना होटल में सब्जी और अन्य सामान ले जाने वालों का प्रवेश बंद कर दिया गया है।