गोवंश पर तेजाब डालने वालों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की मांग
by seemasandesh
जाखड़ांवाली चौकी कार्मिकों को गोवंश प्रेमियों ने ज्ञापन जाखड़ांवाली (सीमा सन्देश न्यूज)। पुलिस चौकी जाखड़ांवाली क्षेत्र के 51 हजार आरडी के पास सूरतगढ़ ब्रांच के नजदीक अज्ञात व्यक्ति द्वारा गोवंश पर डाले गए तेजाब से व्यथित गोवंश प्रेमियों ने सोमवार को पुलिस चौकी जाखड़ांवाली प्रभारी के नाम ज्ञापन हेड कांस्टेबल कृष्ण लाल बिश्नोई को ज्ञापन सौंपकर दोषी के विरुद्ध कार्यवाही की मांग की है। जाखड़ांवाली सरपंच ताराचंद शर्मा के नेतृत्व में गोवंश प्रेमियों ने ज्ञापन सौंपते हुए ऐसी घटना क्षेत्र के लिए निंदनीय कार्य है जिसके चलते गोवंश प्रेमियों में रोष व्याप्त है ठोस प्रभावी कार्रवाई की मांग व दोषियों को शीघ्र गिरफ्तार करने की मांग की गई है। इस दौरान जाखड़ांवाली सरपंच ताराचंद शर्मा, उपसरपंच श्रीराम मायल, जयसिंह घोटीया, रवि कुमार हनुमान, सुभाष कुमार, कुलदीप कुमार सहित गोवंश प्रेमी उपस्थित थे।