जयपुर। जयपुर के सांगानेर थाना इलाके में पुलिस को देखकर बदमाश विक्रम गुर्जर उर्फ लादेन अपनी महिला मित्र को कार में अकेला छोड़ कर भाग गया। भागने के दौरान लादेन की शर्ट के नीचे पेट पर लगी हुई। पिस्टल नीचे गिर गई। जिसे देख कर पुलिस ने आरोपी का पीछा किया, लेकिन वह मौके से भाग निकला। इस पर पुलिस ने कार की जांच की तो पचा की कार में एक लड़की बैठी हुई है। इस पर लड़की से पूछताछ की तो उसने बताया कि भागने वाला युवक विक्रम उर्फ लादेन है। लादेन उससे मिलने के लिए ही जयपुर आया हुआ था।
सांगानेर थाना पुलिस ने बताया- 22 मई को पुलिस टीम पैदल गश्त कर रही थी। इसी दौरान पुलिस टीम चीलगाड़ी रेस्टोरेट के पास पहुंची जहां एयरपोर्ट बाउण्ड्रीवाल के पास स्लीप लाईन रोड पर एक संदिग्ध वाहन खड़ा नजर आया। इसके नजदीक जाकर देखा तो वाहन के पीछे वाली सीट पर एक लड़की बैठी दिखाई दी। गाड़ी ड्राइवर सीट पर एक शक्स बैठा था। जो पुलिस जीप को देखकर एक दम गाड़ी से उतरकर भागने लगा।
पिस्टल में मिली 5 जिंदा कारतूस
भागते समय एक पिस्टल गिर गई। युवक को पकड़ने की कोशिश की गई तो वह अंधेरे का फायदा उठाकर डिवाईडर कुदकर भाग गया। इस पर बदमाश के पास से गिरी पिस्टल को चैक किया गया। मैगजीन निकाली गई तो उसमें 5 जिंदा कारतूस लोडेड मिले। सभी कारतूस के पैंदे पर अंग्रेजी में ङऋ- 7.65 गुदा हुआ है। जो पीतल जैसी धातू के बने हुए है। पिस्टल पर किसी प्रकार का कोई मार्क नहीं है। इसके हत्थे के दोनों तरफ काले कलर का प्लास्टिक का कवर दो-दो स्क्रू से कसा हुआ है। पिस्टल की नाल स्टीलनुमा है। ट्रिगर भी स्टीलनुमा है। मैगजीन कैच लगा हुआ है।
युवती ने युवक के बारे में दी जानकारी
कार में बैठी युवती से पूछताछ की तो उसने बताया- उसका नाम प्रिया सैनी पुत्री फूलचन्द जाति सैनी उम्र 21 साल निवासी माधोसिंहपुरा पुलिस थाना बहरोड जिला अलवर है। भागने वाले युवक के बारे में पूछा गया तो युवती ने अपना वह उसका दोस्त विक्रम गुर्जर उर्फ लादेन निवासी पहाड़ी थाना बहरोड जिला अलवर है। युवती ने बताया- वह अपने दोस्त के साथ घूम रही थी। इस पर लड़की को थाने लाकर पूछताछ की गई जिस पर लादेन के खिलाफ आर्म्स एक्ट सहित कई धाराओं में मामला दर्ज किया गया।