Friday, February 7निर्मीक - निष्पक्ष - विश्वसनीय
Shadow

गैंगस्टर्स के डरपोक चेहरे, मौत दिखी तो छूटे पसीने

जो कभी शान से खुद को डॉन कहलवाते थे। अपने काले-कारनामों पर जिन्हें गुरूर था। सोशल मीडिया पर पुलिस को खुला चैलेंज कर AK-47 जैसे अत्याधुनिक हथियारों से गोलियां बरसाते थे। दिखावे के लिए ये जितना तमाशा करते हैं, हकीकत में अंदर से उतने ही डरपोक होते हैं। ऐसे गैंगस्टर्स का पुलिस से आमना-सामना हुआ तो ये जान की भीख मांगने लगे।

पब्लिक को अपने खौफ से डराने वाले ये गैंगस्टर्स एनकाउंटर के डर से पुलिस ऑफिसर्स के पैरों में पड़कर गिड़गिड़ाए। ऐसे बदमाशों के परिजन भी इनके सेफ सरेंडर के लिए हर चौखट पर गुहार लगाते दिखे। किसी ने बकरियां चोरी करके दिन निकाले। कोई महीनों तक तहखानों में छिपकर रहा। इनमे पुलिस का इतना डर बैठा कि ये जानवरों के तबेले में भी दुबक गए।

पिछले पांच सालों में राजस्थान पुलिस ने ऐसे 5 बड़े बदमाशों का एनकाउंटर किया है और 50 से ज्यादा मोस्टवांटेड को घसीटकर सलाखों तक पहुंचाया है। इस बार संडे बिग स्टोरी में पढ़िए- लोगों में कभी खौफ का दूसरा नाम रहे इन डॉन और गैंगस्टर्स ने एनकाउंटर के डर से कैसे मांगी अपनी जान की भीख।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *