हनुमानगढ़ (सीमा सन्देश न्यूज)। पंजाब के बठिंडा की विवाहिता के साथ सामूहिक दुराचार करने के मामले में पुलिस ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए नामजद दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गुरुवार को पुलिस ने दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश किया। मामले की जांच कर रहे सीओ सिटी प्रशांत कौशिक ने बताया कि मंगलवार को पंजाब के बठिंडा निवासी 25 वर्षीय विवाहिता ने महिला पुलिस थाना में मुकदमा दर्ज करवाया था कि वह आॅन लाइन कार्य सीखने के लिए हनुमानगढ़ आई थी। यहां 19 सितम्बर को रामकुमार व मनी उसे बहला-फुसला कर अपने साथ ले गए और गैंगरेप किया। किसी को कुछ बताने पर जान से मारने की धमकी दी। जांच अधिकारी कौशिक ने बताया कि सूचना पर मुकदमा दर्ज कर पीड़िता का मेडिकल करवाया गया। कथन लिए गए। अनुसंधान किया गया। प्राथमिक अनुसंधान के बाद गांव पक्कासारणा व 20 चक से मनी और रामकुमार को बुधवार रात्रि को दस्तयाब किया गया। अनुसंधान के बाद दोनों को गिरफ्तार किया गया। मुकदमे में अग्रिम अनुसंधान जारी है।