श्रीगंगानगर (सीमा सन्देश)। गुड शैपर्ड पब्लिक स्कूल में विश्व शांति दिवस मनाया गया।े कार्यक्रम की मुख्य अतिथि डायरेक्टर मीनू चिमनी ने कहा विश्व शांति तभी संभव है जब हम सबके मन से शांति होंगे और अपने साथ-साथ दूसरे लोगों का भी ध्यान रखेंगे। उन्होंने प्रमाण पत्र प्राप्त करने वाले स्काउट को बधाई देते हुए प्रेरित किया। ेइस अवसर पर तृतीय सोपान के प्रमाण पत्र स्काउट्स को वितरित किए गए। प्रधानाचार्य अमोलदीप कौर ने सभी को विश्व शांति की शपथ दिलवाई और शांति मार्च निकाला गया।े प्रधानाचार्य ने कहा पूरे विश्व के स्काउट यूएनओ द्वारा घोषित 17 सनस्टेबल डवलपमेंट गोल पर अपने-अपने क्षेत्रों में तत्परता से कार्य कर रहे हैं और समाज में शांति और व्यवस्था के लिए अपना योगदान दे रहे हैं। इसीलिए इसको मैसेंजर आॅफ पीस कहा गया है। स्काउट मास्टर शशि कुमार शर्मा ने सभी का धन्यवाद किया।