नई दिल्ली
टेबल-टॉपर गुजरात टाइटंस शुक्रवार को टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी मुंबई इंडियंस के खिलाफ जीत की राह पर लौटते हुए प्ले-ऑफ में जगह बनाने की कोशिश करेगा। गुजरात की टीम 10 मैचों में आठ जीत और 16 अंकों के साथ तालिका में शीर्ष पर बनी हुई है, जबकि मुंबई नौ मैचों में एक जीत के साथ 10 टीमों में आखिरी स्थान पर है। गुजरात पिछला मैच हारकर और मुम्बई पिछला मैच जीतकर इस मुकाबले में उतरने जा रही हैं