Sunday, February 9निर्मीक - निष्पक्ष - विश्वसनीय
Shadow

गालियां कटवाईं डायलॉग म्यूट करवाया, वॉइलेंस समेत सीबीएफसी ने वलीमई से हटवाए 15 सीन

एक दिन पहले ही अजीत की फिल्म वलीमई का ट्रेलर रिलीज हुआ है। अब ये खबर सामने आई है कि सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन ने मेकर्स से फिल्म में 15 कट लगाने कहा है। ये सभी सीन वॉइलेंस से भरे हुए हैं। बोर्ड का कहना है कि एक वर्ग विशेष को यह सीन आपत्तिजनक लग सकते हैं। कुछ गालियों को म्यूट करने कहा गया है। वहीं फिल्म को U/A सर्टिफिकेट दिया गया है। फिल्म का रन टाइम 178 मिनट का है, यानी 2 घंटे 58 मिनट और 35 सेकेंड्स। अजीत की यह फिल्म 13 जनवरी को पोंगल पर रिलीज होने वाली है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *