भरतपुर. कामां के मेवात क्षेत्र में बदमाशों के इतने हौसले बुलंद हैं कि बीती रात्रि को गोपालगढ़ कस्बे में लगे एसबीआई के एटीएम मशीन को ही गाड़ी से उखाड़ कर ले गए। एटीएम में करीब 35 लाख रुपए बताए गए हैं। एटीएम मशीन उखाड़ कर ले जाने के बाद पुलिस महकमे में हडकंप मच गया। एएसपी हिम्मत सिंह पुलिस जाब्ता के मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गए।
शनिवार देर रात्रि को अज्ञात बदमाश गाड़ी में सवार होकर गोपालगढ़ कस्बे के मध्य में लगे एसबीआई की एटीएम मशीन को उखाड़ कर ले गए हैं। एटीएम मशीन उखाड़ कर ले जाने के बाद पूरे क्षेत्र में हडकंप मच गया। एटीएम मशीन उखाड़ कर ले जाने की सूचना गोपालगढ़ थाना पुलिस को मिलते ही उच्च अधिकारियों को दी गई। तुरंत प्रभाव से एएसपी हिम्मत सिंह भी मौके पर पहुंच गए। मामले के संबंध में डीएसपी बृजेश ज्योति उपाध्याय ने तुरंत प्रभाव से अलग-अलग टीमों का चयन करते हुए बदमाशों की तलाश कर मामले का खुलासा करने के निर्देश दिए। पुलिस की टीम क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरा को खंगालने में लग गई है। गोपालगढ़ कस्बे के लोगों ने पुलिस गश्त पर भी सवालिया निशान उठाए हैं। रात्रि को अगर पुलिस गश्त माकूल तरीके से होती तो शायद एटीएम मशीन को बदमाश उखाड़ कर नहीं ले जा पाते। एटीएम मशीन में 35 लाख रुपए बताई जा रही हैं। बदमाश एटीएम मशीन में लगे सीसीटीवी कैमरे को भी उखाड़ कर अपने साथ ले गए हैं।