श्रीगंगानगर
कोरोना इन दिनों फिर से पांव पसारता जा रहा है। प्रदेश भर में आ रहे कोरोना रोगियों को देखते हुए स्टेट गवर्नमेंट ने गाइड लाइन भी जारी कर दी। इसमें सार्वजनिक स्थानों पर आने जाने और विवाह समारोह आदि के लिए नए निर्देश दिए गए लेकिन इसके बावजूद पड़ौसी राज्यों से आने वालों के लिए अब भी नियमों की पालना नहीं हो रही है। जिले में पड़ौसी राज्य पंजाब से लोग बिना रोकटोक प्रवेश कर रहे हैं। उनकी कोरोना संबंधी जांच नहीं की जा रही। ऐसे में पड़ौसी राज्यों से आने वाले कभी कोरोना कैरियर बन सकते हैं। खास बात यह है कि नई गाइड लाइन में सरकार ने यहां चैकपोस्ट लगाकर जांच के निर्देश दिए हैं, इसके बावजूद ऐसा कुछ भी नहीं हुआ है।
प्रशासन ने नहीं किए आदेश
राजस्थान-पंजाब बॉर्डर पर जांच के लिए जिला प्रशासन को यहां नाका लगाने के लिए कहा गया है लेकिन अब तक आदेश जारी नहीं किए गए हैं। ऐसे में जिले से सटे राजस्थान-पंजाब बॉर्डर पर केवल एक पुलिसकर्मी के भरोसे जांच है। शुक्रवार को जब दैनिक भास्कर की टीम यहां पहुंची और जांच के बारे में पुलिसकर्मी से बात की तो उसका कहना था कि अब तक प्रशासन की ओर से ऐसा कोई निर्देश नहीं है। ऐसे में वाहनों और चालकों की जांच शुरू नहीं की गई है, हेल्थ डिपार्टमेंट के किसी कर्मचारी को भी यहां नहीं लगाया गया है।
अभी आदेश करने हैं
इस बारे में एडीएम भवानी सिंह पंवार का कहना है कि पड़ौसी राज्यों की सीमा पर जांच के लिए नाका लगाने के निर्देश तो नई गाइड लाइन में हैं। अभी मौके पर पुलिस का नाका है। प्रशासन की ओर से नाके लगाने के लिए अभी आदेश करने हैं।