अग्निवीर सेना की ट्रेनिंग पूरी कर लौटे लाल का जोशीला स्वागत पक्काभादवां (सीमा सन्देश न्यूज)। सेना की सबसे महत्वाकांक्षी योजना अग्निवीर सेना योजना के तहत ट्रेनिंग पूरी कर लौटे गांव पक्काभादवां निवासी रवि शर्मा पुत्र बाबूलाल शर्मा का बुधवार को गांव में जोशीला स्वागत हुआ। श्रीराम स्पोर्ट्स एंड डिफेन्स एकेडमी, बेसहारा को सहारा गोसेवा की टीम तथा परिजनों, मित्रों और ग्रामीणों ने फूल मालाएं पहनाकर व गुलाल लगाकर गांव के लाल का स्वागत किया। इसके बाद मोटर साइकिल और गाड़ियों के काफिले व ढोल-नगाड़े के साथ गांव में भ्रमण कर मिठाई का वितरण किया गया। इससे पहले ट्रेनिंग के बाद, घर पहुंचते ही रवि ने आर्मी प्रोटोकॉल के तहत अपने परिजनों को सैल्यूट किया। अपने स्वागत से अभिभूत हुए रवि शर्मा ने कहा कि यह उसके लिए गौरव का क्षण है। रवि ने अपने माता-पिता और गुरुजनों को इस सफलता में बराबर का भागीदार मानते हुए बताया कि उसने अग्निवीर बनने के लिए जी-तोड़ मेहनत की। रवि के माता-पिता ने इस मौके पर कहा कि सरकार का धन्यवाद है कि, अग्निवीर के माध्यम से हमारे नौजवान बच्चों को एक सुनहरा भविष्य दिया है। गौरतलब है कि रवि शर्मा गांव पक्काभादवां के पहले अग्निवीर बने हैं। इस भर्ती ट्रेडमैन के तहत उनका चयन अग्निवीर आर्मी के लिए हुआ था। वे बैंगलोर आर्मी ट्रेनिंग सेंटर में ट्रेनिंग कर गांव लौटे हैं। रवि ने सबसे पहले अग्निवीर का प्रशिक्षण कर एक गौरव स्थापित किया है। ग्राम के वरिष्ठ नागरिकों और श्रीराम स्पोर्ट्स एंड डिफेन्स एकेडमी, बेसहारा को सहारा गोसेवा टीम ने उनकी सफलता को लेकर खुशी जाहिर की।