Wednesday, January 22निर्मीक - निष्पक्ष - विश्वसनीय
Shadow

गांव गाहडू में लगाया भण्डारा

हनुमानगढ़ (सीमा सन्देश न्यूज)। सालासर जाने वाले पैदल यात्रियों के लिए गांव गाहडू में भण्डारा लगाया जा रहा है। भण्डारे में पैदल यात्रियों के लिए चाय-नाश्ता, ठहरने, चिकित्सा आदि की व्यवस्था है। भण्डारे में सैम्बर सिंह, भादर पड़िहार, राकेश सोलंकी, कुलविन्द्र सिंह, हीरासिंह, भोलासिंह, गगु, शेरू आदि सेवाएं दे रहे हैं।