2 अक्टूबर को रामलीला मैदान से रवाना होगी प्रभात फेरी
श्रीगंगानगर। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के जन्म दिवस (2 अक्टूबर) को विश्व अहिंसा दिवस के अवसर पर सर्वधर्म प्रार्थना सभा का आयोजन गांधी चौक पर सुबह 8 बजे किया जायेगा।
मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद मुहम्मद जुनैद ने बताया कि 2 अक्टूबर को विश्व अहिंसा दिवस के अवसर पर प्रात: 7 बजे रामलीला मैदान से गांधी चौक तक प्रभात फेरी निकाली जायेगी। इसके पश्चात गांधी चौक पर प्रात: 8 बजे सर्वधर्म सभा का आयोजन किया जायेगा, जिसमें सभी धर्मों के धर्मगुरूओं द्वारा सर्वधर्म प्रार्थना की जायेगी। सर्वधर्म सभा में स्थानीय विधायक, गाधी दर्शन समिति के संयोजक एवं सहसयोजक, समिति के सदस्य, नगरपरिषद सभापति, पार्षद एवं जिलास्तरीय अधिकारी भाग लेंगे। कार्यक्रम में स्काउट एण्ड गाईड के बच्चे भी सम्मिलित होंगे। इसके पश्चात 9 बजे डीएवी स्कूल में सर्वधर्म सभा कार्यक्रम होगा। इसमें विद्यार्थी, जनप्रतिनिधि एवं जिला स्तरीय अधिकारी सम्मिलित होंगे।
उन्होंने बताया कि जिले के समस्त राजकीय एवं गैर राजकीय विद्यालयों में सर्वधर्म प्रार्थना सभा कार्यक्रम प्रात: 9 बजे किया जायेगा।