जयपुर
राजस्थान की गहलोत सरकार ने बेरोजगार अभ्यर्थियों को बड़ी राहत प्रदान की है। राज्य सरकार ने सर्किट हाउस राज्य व अधीनस्थ सेवा नियम में संशोधन किया है। जिससे अब विश्राम भवन प्रबंधक के 50% पद सीधी भर्ती से भरे जाएंगे। जबकि बचे हुए 50% पद पदोन्नति से भरे जाएंगे। इससे सीधी भर्ती के पदों में वृद्धि होगी। फिलहाल प्रबंधक का पद 75% भरा जाता है प्रमोशन से। जबकि 25% पद ही भरा जाता है सीधी भर्ती से। संयुक्त सचिव रामनिवास मेहता ने इस आशय के आदेश जारी कर दिए है।
आयु में 2 वर्ष की छूट
आपको बता दें सीएम गहलोत ने इससे पहले भी 30 जुलाई 2022 को बेरोजगार युवकों के लिए सीएम अशोक गहलोत ने राहत देते हुए बड़ा फैसला लिया है। मुख्यमंत्री गहलोत ने राज्य में होने वाले आगामी प्रतियोगी परीक्षाओं में अभ्यर्थियों को ऊपरी आयुसीमा में दो वर्षों की छूट प्रदान करने का ट्वीट किया था। बता दें कि कोविड के कारण दो वर्षों तक नौकरी के लिए प्रतियोगी परीक्षाएं समय पर आयोजित नहीं हो सकीं थी लिहाजा इस फैसले के बाद अभ्यर्थियों को राहत मिलेगी। राज्य सरकार ने इसी महीने नियमों में संशोधन कर छूट देने के आदेश जारी किए है।
खोला नौकरियों का पिटारा
राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार ने बेरोजगारों के लिए नौकरियों के द्वार खोले हैं। राजस्थान लोक सेवा आयोग ने 24 अगस्त को स्वायत्त शासन विभाग में 118 विभिन्न प्रशासनिक एवं तकनीकी पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया गया है। आयोग सचिव एचएल अटल ने बताया कि आयोग द्वारा सहायक अभियंता (सिविल) के 41 पद, राजस्व अधिकारी ग्रेड-द्वितीय के 14 पद एवं अधिशाषी अधिकारी वर्ग चतुर्थ के 63 पदों के लिए विज्ञापन जारी किया गया है। अभ्यर्थियों द्वारा 29 अगस्त से 27 सितंबर 2022 की रात्रि 12 बजे तक ऑनलाइन आवेदन किए जा सकेंगे। चयन प्रतियोगी परीक्षा के माध्यम से किया जाएगा।