जोधपुर (वार्ता). राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने रविवार को जोधपुर में 1799 करोड़ रुपए लागत की राजीव गांधी लिफ्ट कैनाल के तृतीय चरण की आधारशिला रखी।
श्री गहलोत ने साथ ही जनसमूह से भरे उम्मेद स्टेडियम में तालियों की गूंज के बीच लगभग 211 करोड़ रुपए लागत के 19 विकास कार्यों का शिलान्यास और लगभग 85.50 करोड़ रुपए के आठ कार्यों का लोकार्पण कर अपणायत के शहर को अनूठी सौगातें दीं।
इस अवसर पर आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि राजीव गांधी लिफ्ट कैनाल के तृतीय चरण को पूरा करने में वित्तीय कमी नहीं आने दी जाएगी। यह परियोजना वर्ष 2054 की पेयजल आवश्यकताओं को ध्यान में रखकर बनाई गई है। वर्ष 2025 तक परियोजना का कार्य पूर्ण कर लिया जाएगा। इससे जोधपुर, पाली एवं बाड़मेर में अगले 30 वर्ष तक पानी की कमी नहीं आएगी।
उन्होंने कहा कि पूर्वी राजस्थान के 13 जिलों में पेयजल और सिंचाई की उपलब्धता के लिए पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना (ईआरसीपी) अतिआवश्यक है। पिछली सरकार में बनी इस परियोजना को राष्ट्रीय परियोजना का दर्जा दिए जाने के लिए केंद्र सरकार से बार-बार आग्रह किया जा रहा है। श्री गहलोत ने कहा कि राज्य सरकार ने अपने संसाधनों से प्रतिबद्धता से पूरा करेगी। इसके लिए 13 हजार 500 करोड़ का बजट रखा है।
श्री गहलोत ने बजट 2023-24 का जिक्र करते हुए कहा कि इसकी घोषणाएं किसी न किसी रूप में हर घर-परिवार तक पहुंच रही है। यह बजट समग्र विकास एवं सामाजिक सुरक्षा को केन्द्र में रखकर बनाया गया है। उन्होंने कहा कि बजट में बचत भी है, राहत भी और बढ़त भी है।
उन्होंने ह्यमुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजनाह्ण का उल्लेख करते हुए कहा कि 25 लाख रुपए का स्वास्थ्य बीमा दुनिया के किसी भी देश में नहीं है। इसमें अब आर्गन ट्रांसप्लांट राज्य के बाहर के अस्पतालों में भी अनुमत किया गया है। सरकारी अस्पतालों में आईपीडी एवं ओपीडी सेवाएं नि:शुल्क है। उन्होंने कहा कि राइट टू हैल्थ भी शीघ्र लाया जाएगा। अब महंगे ईलाज के लिए किसी को घर बेचने या गिरवी रखने की जरूरत नहीं है।