सीमा सन्देश संवाददाता.श्रीगंगानगर
चक छह जैड में कचरा प्लांट हटाने के लिए धरना दे रही संयुक्त संघर्ष समिति और प्रशासन के बीच एडीएम (प्रशासन) की अगुवाई में हुई वार्ता विफल हो गई। इधर पांच दिन से शहर से कचरा उठाव नहीं होने के कारण हालात काफी खराब हो गए है। शहर में शायद ही ऐसा कोई कचरा पात्र या कचरा पॉइन्ट ऐसा हो जहां कचरा पसरा ना हो। लगातार कचरे का उठाव नहीं होने के कारण अब यह सड़ांध मारने लगा है। जिससे शहर की जनता को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। स्थिति यह है कि हर के पदमपुर रोड, बस स्टैंड के पास,दुर्गा मन्दिर, मुख्य बाजार, अशोक नगर, पुरानी आबादी सहित सभी इलाकों में कचरे का उठाव नहीं हो पा रहा। इससे नाराज पार्षदों ने गुरुवार को आयुक्त और सभापति से मुलाकात की। पार्षदों ने आयुक्त से समस्या के हर हाल में समाधान करवा के लिए कहा ताकि जनता को राहत मिल सके। पार्षदों ने तो आयुक्त को यहां तक कह दिया कि अगर इस मामले में पुलिस फोर्स या नगरपरिषद कर्मचारियों का सहारा लेना पड़े तो इससे पीछे नहीं हटना चाहिए।