Sunday, January 26निर्मीक - निष्पक्ष - विश्वसनीय
Shadow

गंगमूल डेयरी प्रबंध संचालक राज्य स्तर पर सम्मानित

– बेस्ट मैनेज्ड डेयरी प्लांट की श्रेणी में प्रदान किया सम्मान

हनुमानगढ़ (सीमा सन्देश न्यूज)। श्रीगंगानगर जिला दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ लिमिटेड हनुमानगढ़ (गंगमूल डेयरी) के प्रबंध संचालक उग्रसेन सहारण को राजस्थान कॉपरेटिव डेयरी फैडरेशन लिमिटेड जयपुर की प्रशासक एवं प्रबंध संचालक सुषमा अरोड़ा, आईएएस एवं वित्तीय सलाहकार ललित कुमार मोरोड़िया की ओर से प्रशंसा पत्र एवं ट्रॉफी प्रदान कर सम्मानित किया गया है। राजस्थान कॉपरेटिव डेयरी फैडरेशन लिमिटेड जयपुर में गत दिवस आयोजित कार्यक्रम में सहारण को राज्य स्तर पर उत्कृष्टता सम्मान से सम्मानित किया गया। राजस्थान कॉपरेटिव डेयरी फैडरेशन लिमिटेड जयपुर की ओर से इस वर्ष श्रेष्ठ डेयरी प्लांट प्रबंधन, श्रेष्ठ जिला दुग्ध प्रबंधन एवं श्रेष्ठ पशु आहार सयंत्र प्रबंधन की श्रेणियों में से उग्रसेन सहारण को बेस्ट मैनेज्ड डेयरी प्लांट की श्रेणी में उक्त सम्मान प्रदान किया गया है। डेयरी के प्रबंध संचालक उग्रसेन सहारण ने बताया कि वर्ष 2022-23 में संघ अपने दुग्ध उत्पादकों को सर्वाधिक दुग्ध क्रय दर देकर भी आज तक का अधिकतम दुग्ध लाभ अर्जित करने में सफल रहा है। इसके अतिरिक्त गत वर्ष की तुलना में इस वर्ष स्थानीय दुग्ध बिक्री में भी बढ़ोतरी हुई है। संघ की ओर से दुग्ध संकलन में बढ़ोतरी करने एवं दूध की गुणवता में और अधिक सुधार करने के लिए बड़ी संख्या में दुग्ध उत्पादक सहकारी समितियों पर बल्क मिल्क कूलर लगाए जाने की भी योजना बनाई है। उग्रसेन सहारण ने इस उपलब्धि का श्रेय आरसीडीएफ लिमिटेड जयपुर की प्रशासक एवं प्रबंध संचालक सुषमा अरोड़ा के मार्गदर्शन, संघ के अध्यक्ष राजेन्द्र सिंह मोर के कुशल नेतृत्व, संघ के संचालक मण्डल के सहयोग एवं संघ के अधिकारी व कर्मचारियों की कड़ी मेहनत व लग्न को दिया है। सहारण ने बताया कि उनकी ओर से माह जनवरी 2023 में संघ के प्रबंध संचालक का कार्य भार ग्रहण किया गया था। लगातार व्यवस्था में सुधार कर सभी स्टाफ का मनोबल बढ़ाते हुए यह प्रयास रहा है कि डेयरी दिन-प्रतिदिन उन्नति की ओर अग्रसर हो। इसी का परिणाम है कि आज इस डेयरी को राज्य स्तरीय सम्मान मिला है जो कि पूरे डेयरी परिवार के लिए गर्व की बात है। संघ के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने इस सम्मान के लिए प्रबंध संचालक उग्रसेन सहारण को बधाई देते हुए आशा व्यक्त की कि भविष्य में इनके कुशल प्रबंधन में डेयरी और अधिक प्रगति करेगी।