श्रीगंगानगर (जैतसर)
जिले के जैतसर इलाके में बुधवार को खेत में बमनुमा वस्तु मिलने से हड़कंप मच गया। ग्रामीणों को सुबह इलाके की ग्राम पंचायत जानकीदासवाला के गांव छह एसडी की रोही में बमनुमा वस्तु नजर आई। इस पर उन्होंने इसकी सूचना सरपंच को दी। सरपंच की सूचना पर मौके पर पहुंचे पुलिस दल ने बमनुमा वस्तु को सुरक्षित करवा दिया है। इस बारे में सेना और इंटेलिजेंस को सूचना दी गई है। मौके पर पहुंचे पुलिस दल ने इस बारे में आसपास के लोगों से पूछताछ भी की।
पुराना जंग लगा है बम
सुबह गांव छह एसडी की रोही के आसपास जा रहे लोगों ने बम को सबसे पहले देखा। उन्होंने इस बारे में सरपंच धनराज चौहान को सूचना दी। चौहान ने जैतसर पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने बमनुमा वस्तु को मौके पर सुरक्षित करवाया। बमनुमा यह वस्तु काफी पुरानी है। इसे जंग लगा है तथा काफी समय से जमीन के अंदर दबी हुई लग रही है।
आर्मी का बम होने का अनुमान
पुलिस को यह बम आर्मी को होने का अनुमान है। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार करीब 22 साल पहले करगिल युद्ध के दौरान इस इलाके में आर्मी का बेस कैंप रहा था। संभवत: उसी समय यह बम यहां रह गया तथा मिट्टी में दबा होने से पहले इसके बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पाई। बम मिलने के साथ इस बारे में आर्मी और इंटेलिजेंस को सूचना दे दी गई है। सेना का बम डिस्पोजल स्कवॉयड आने के बाद ही बम को यहां से हटाया जाएगा।