बड़ी संख्या में बाबा के भगतों ने दर्शन कर मांगी मन्नतें श्रीगंगानगर। शहर में सूरतगढ़ रोड स्थित लोकदेवता बाबा रामदेव मंदिर में भादवा सुदी दशमी मेले पर आज शहर सहित आस-पास के गांवों से भी बड़ी संख्या में बाबा के भगतों ने मंदिर पहुंचकर बाबा के दर्शन किये और मन्नतें मांगी। मंदिर में महिला व पुरूषों के प्रवेश व बाबा के दर्शन हेतु काफी दूरी में बैरिकेड्स लगाकर अलग-अलग व्यवस्था की गई। सेवादारों द्वारा खोया पाया व जूता स्टेण्ड की व्यवस्था भी की गई। मंदिर प्रांगण में खुले स्थान पर बाबा का जम्मा लगाने वाले मेघवंशी परिवारों के लोग भी बाबा का दरबार लगाकर व तंदूरा, ढोलक बाजा आदि साज-बाज के साथ बैठे थे, जहां मुख्य मंदिर में बाबा के दर्शनों के बाद बाबा के भगत महिला-पुरूष बच्चे बाबा के पांच परचे सुनते देखे गये। मंदिर में भीड़ नियंत्रण सहित अन्य सभी व्यवस्थाओं में सेवादार पूरे मन से जुटे रहे। असामाजिक तत्वों से निपटने के लिए पुलिस बल की माकूल व्यवस्था रही। मुख्य आरती व रात्रि जागरण मंदिर के मुख्य पुजारी हरलाल जोशी ने बताया कि बाबा की सुबह की मुख्य आरती साढ़े चार बजे तथा शाम को सवा आठ बजे की गई। सुबह साढ़े तीन बजे से ही श्रद्धालुओं का मंदिर में आने का क्रम शुरू हो गया। यह क्रम निरंतर बढ़ता रहा और देर रात्रि तक चला। रात्रि दस बजे बाद मंदिर प्रांगण में बाबा का भव्य दरबार लगाकर अखंड ज्योत के साथ जागरण का आयोजन हुआ जिसमें बाबा को भावपूर्ण व सुन्दर भजनों से रिझाया गया। श्रद्धालुओं ने पूरी रात भजनों का आनंद व पुण्य लाभ उठाया। अर्धरात्रि में बाबा को चूरमे व छोले का प्रसाद अर्पित कर उपस्थित श्रद्धालुओं में वितरित किया गया। इस दौरान शहर के हर वर्ग के लोग मौजूद रहे। मंदिर के बाहर सजा अस्थाई बाजार बाबा के मंदिर के बाहर प्रसाद, खिलौने, सौन्दर्य प्रसाधन, चीनी मिट्टी के बर्तन सहित विभिन्न अस्थाई दुकानें सजी जिन पर मेले में आने वाले श्रद्धालुओं ने खूब खरीददारी की। इसके अलावा विभिन्न प्रकार के खाद्य व पेयों यथा आइसक्रीम, गोलगप्पे, समोसे, चाट पकौड़ी आदि की रेहड़ियां भी लगी। मंदिर क्षेत्र के आस-पास वाहनों की आवाजाही पर रोक बाबा रामदेव मेले में श्रद्धालुओं की होने वाली भीड़ के मद्देनजर मंदिर क्षेत्र के आस-पास शिव चौक से सुखाड़िया सर्किल तक सभी प्रकार के वाहनों की आवाजाही पर पूर्णत: रोक रही। शहर की तरफ से आने वाले वाहनों को सुखाड़िया सर्किल से आगे मीरा चौक होकर चहल चौक की तरफ गुजारा गया। सुखाड़िया सर्किल से मीरा चौक के मध्य शांति स्तम्भ के पास गगन पथ की तरफ सिर्फ दुपहिया वाहनों को ही गुजरने की छूट दी गई। इसी तरह नाथांवाला व सूरतगढ़ की तरफ से आने वाले वाहनों को शिव चौक से वाया जस्सा सिंह मार्ग से शहर प्रवेश की अनुमति रही। जगह-जगह लगे लंगर मंदिर परिसर में जहां आने वाले श्रद्धालुओं को हलवे का प्रसाद वितरण किया गया। इसके अलावा मंदिर से बाहर शीतल पेय, खीर, हलवा छोले आदि का प्रसाद श्रद्धालुओं को वितरित किया गया। इसी तरह सुखाड़िया से मीरा मार्ग पर सड़क के दोनों ओर भी कई जगर लंगर भण्डारे श्रद्धालु भक्तजनों की ओर से लगाये गये। शहर के अन्य मंदिरों में भी उमड़े श्रद्धालु इसके अलावा शहर में वृन्दावन विहार, पुरानी आबादी वार्ड नंबर 01 व 19, पुरानी आबादी थाना के सामने पुलिया के पास, श्रीकरणपुर रोड व पदमपुर रोड पर स्थित बाबा रामदेव मंदिरों में भी बाबा के भगतों ने बाबा के दर्शन कर धोक लगाई। सभी मंदिरों को आकर्षक रोशनी से सजाया गया। साथ ही लंगर भण्डारे भी लगाये गये।