Saturday, February 15निर्मीक - निष्पक्ष - विश्वसनीय
Shadow

क्लिंट और केट के किरदारों ने एमसीयू को दिया नया धरातल, मार्वल की ये सीरीज शानदार है

हॉकआई (एपीसोड 1 और 2)
कलाकार
जेरेमी रेनर , हैली स्टीनफेल्ड , टोनी डॉल्टन और फ्रा फी
लेखक
जोनाथन इगला
निर्देशक
राइस थॉमस
निर्माता
मार्वल स्टूडियोज
ओटीटी
डिज्नी प्लस हॉटस्टार
रेटिंग 3/5
मार्वल सिनेमैटिक यूनीवर्स के दर्शकों के लिए इनकी कहानियों का किरदार ‘हॉकआई’ एक ऐसा किरदार रहा है जो उनको अपने सबसे करीब का दिखता है। सुपरहीरोज की दुनिया में वह एक ऐसा किरदार है जिसके पास कोई सुपरपॉवर नहीं है। उसके पास है तो बस हुनर और कौशल तीरंदाजी का। और, उसके आसपास जो भी ताकतवर सुपरहीरो या अरबपति एवेंजर हैं, उन सबमें वह बहुत ही साधारण दिखता है। डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज हुई नई वेब सीरीज ‘हॉकआई’ में केट बिशप कहती भी है, ‘आपकी समस्या आपकी ब्रांडिंग है। आपका पूरा किस्सा ही इतना आम है कि इससे लोगों को प्रभावित करना बहुत मुश्किल है।’ इस एक संवाद से ही पूरी वेब सीरीज का मूड इसके रचयिता तय कर देते हैं। और, इसी एक आम से दिखने वाले किरदार से ये किशोरी केट प्रभावित है, वह उसके जैसा बनना चाहती है और अब से नहीं बचपन से।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *