नई दिल्ली
पाकिस्तान क्रिकेट टीम लंबे समय से एक पूर्णकालिक कोच के लिए तरस रही है। मिस्बाह उल हक ने टी20 वर्ल्ड कप से ठीक पहले मुख्य कोच पद से इस्तीफा दे दिया था। उनके साथ गेंदबाजी कोच वकार यूनिस ने भी टीम का साथ छोड़ दिया था। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने मिस्बाह के जाने के बाद सकलैन मुश्ताक को अंतरिम कोच बनाया था। अब बोर्ड एक पूर्णकालिक कोच चाहता है। पीसीबी अध्यक्ष रमीज राजा ने कहा है कि कप्तान बाबर आजम और सकलैन टीम के लिए विदेशी कोच चाहते हैं।
बाबर और सकलैन के अलावा के विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान भी विदेशी कोच के पक्ष में हैं। पाकिस्तान के पूर्व कप्तान रमीज राजा ने कहा, ‘‘कप्तान बाबर आजम, उपकप्तान रिजवान और सकलैन से कोच को लेकर चर्चा हुई। इस दौरान सभी ने कहा कि राष्ट्रीय टीम के ड्रेसिंग रूम विदेशी कोच का होना बेहतर साबित होगा।’’