नई दिल्ली
एक बार फिर से कोरोना ने नए वैरिएंट ओमिक्रॉन को रूप में देश में पांव पसार लिए हैं। ऐसे में संक्रमण को रोकने के लिए जगह-जगह पाबंदियां लगाई जा रही हैं। जिसकी वजह से बने बनाए प्लान कैंसिल हो रहे हैं। राजधानी दिल्ली में भी संक्रमण के खतरे को देखते हुए येलो अलर्ट जारी कर दिया गया है, जिसके तहत किसी भी शादी समारोह में अधिकतम 20 लोगों के ही शामिल होने की गाइडलाइन्स जारी की गई है। ऐसे में जिन लोगों कि शादी की पूरी तैयारी कर ली गई थी, उनकी मुश्किलें बढ़ गई हैं। मैरिज हॉल, फार्म हाउस आदि की बुकिंग में लाखों का खर्च होता है। ऐसे में कई पार्टी कैंसिलेशन पर पैसा लौटाने से मना कर देती हैं। अगर आप भी ऐसी ही किसी परिस्थिति में फंसे हैं तो घबराएं नहीं, देश में कई इंश्योरेंस कंपनियां हैं जो वेडिंग इंश्योरेंस बेचती हैं। जिनका मकसद शादी कैंसिल होने से लेकर जेवर चोरी होने तक और शादी के अचानक बाद एक्सीडेंट होने पर आर्थिक सुरक्षा मुहैया कराना होता है।